जौनपुर /बदलापुर। मुंबई के प्रसिद्ध समाजसेवी तथा उद्योगपति रहे स्व.जगपत तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव सम्मनपुर, बदलापुर, जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य लोगों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करनेवाले लोगों में पूर्व थानाध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी, राष्ट्रपति पुरस्कृत कृष्णदेव दुबे, पूर्व प्रधानाचार्य रमेश तिवारी, पूर्व प्रवक्ता हर्षू पाठक, प्रधानाचार्य रमाशंकर मिश्र, इंद्रेश तिवारी,पूर्व प्रधान सागर दुबे, अमर फाऊंडेशन के अध्यक्ष अमर नाथ तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पूर्व विधायक बाबा दुबे के भाई प्रेम दुबे, भाजपा नेता बड़कऊ पांडे, पत्रकार पब्बर दुबे, पूर्व प्रधान रमाशंकर मिश्र, मयाशंकर तिवारी, डॉ ओम प्रकाश दुबे, हृदय प्रकाश मिश्र, बटेश्वर पांडे, वीरेंद्र मिश्रा, काशी प्रसाद तिवारी समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रख्यात ज्योतिष आचार्य पंडित अशोक तिवारी तथा समाजसेवी पंडित तिलकधारी पांडे का विशेष अभिनंदन किया गया। स्व जगपत तिवारी के पुत्र शिव नारायण तिवारी, विजय नारायण तिवारी, अजीत कुमार तिवारी ,अजय तिवारी ,अमित तिवारी तथा भतीजे बद्री नारायण तिवारी, दयाशंकर तिवारी ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments