मनपा के मुख्याध्यापकों और शिक्षकों का हुआ सम्मान


मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित पश्चिमी उपनगर के सीबीएसई  स्कूलों में कार्यरत प्रतिभाशाली मुख्याध्यापकों तथा शिक्षकों का आज बोरीवली पश्चिम स्थित चीकूवाड़ी एमपीएस सीबीएसई स्कूल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पश्चिमी उपनगर के अधीक्षक अशोक मिश्र, विभाग निरीक्षक अस्मिता कासले ,विभाग निरीक्षक चंद्रकांत भंडारे , महापौर पुरस्कृत गुलाबधर पांडे उपस्थित रहे। अभिनंदन किए गए शिक्षकों में चीकूवाड़ी एमपीएस सीबीएसई स्कूल, बोरीवली की मुख्याध्यापिका असुंता कास्त्य, प्रतिक्षा नगर ,एमपीएस सीबीएसई स्कूल , जोगेश्वरी की मुख्याध्यापिका रूपल देसाई, पूनम नगर एमपीएस सीबीएसई स्कूल जोगेश्वरी की मुख्याध्यापिका वंदना तिवारी, जनकल्याण एमपीएस सीबीएसई स्कूल, मलाड की मुख्याध्यापिका चैताली नार्वेकर का समावेश रहा। अधीक्षक अशोक मिश्र ने सभी के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments