जौनपुर( बदलापुर)। अखंड राजपुताना सेवासंघ के महराजगंज कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी सिंह की अध्यक्षता मे बैठक किया गया जिसमें राष्ट्रीय संरक्षक ज्ञानप्रकाश सिंह ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी विनय कुमार शाही, ओरई जालौन जिले के कालपी विधानसभा से विधायक नरेंद्र सिंह जादौन की प्रमुख उपस्थित रही । जौनपुर जिला संरक्षक सत्यनारायण सिंह,जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ,जिला महासचिव अखिलेश सिंह ,बदलापुर विधानसभा अध्यक्ष राजदेव सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल (शक्ति) सिंह , उपाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह महराजगंज मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह , कार्यालय अध्यक्ष सरनाम सिंह ,अजीत प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान शिव बहादुर सिंह इत्यादि विधानसभा एवं मंडल पदाधिकारियों ने एकमत से पूर्व के छठों चरण की तरह सातवें चरण मे भी भाजपा प्रत्याशियों को जीताकर प्रदेश मे योगी सरकार को पुनः स्थापित करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया और प्रदेश मे भाजपा सरकार स्थापित करने का संकल्प लिया ।राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी सिंह ने बैठक के उपरांत स्पष्ट शब्दों मे कहा कि हम सब सभी चरण के मतदान मे सिर्फ सहभागिता ही नहीं किया है बल्कि हर क्षेत्र का भ्रमण भी करके महसूस किया है कि जनता मे प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति एक विश्वास पैदा हुआ है और योगी आदित्यनाथ को जनता पुनः मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहती है ।जनता इस चुनाव को धर्मयुद्ध मानकर अपनी पहचान के लिए वोट कर रही है जिसके प्रतीक के रूप मे योगी आदित्यनाथ दिखाई दे रहे है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भाजपा बहुमत से कहीं अधिक सीटों पर जीत दर्ज करके पिछले रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर देगी।
0 Comments