भायंदर। मीरा भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के मार्गदर्शन में प्रभाग -21, के स्थानीय भाजपा नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेवक अनिल रावजीभाई वीरानी, नगरसेविका सीमा कमलेश शाह, नगरसेविका वँदना संजय भावसार के अथक प्रयासो से प्रभाग - 21, शांतीविहार एवं रावलनगर मे पानी की समस्या को देखते हुए इस क्षेत्र में पानी की नई पाईप लाईन डालने के काम का उद्घाटन मीरा भायंदर महानगरपालिका की महापौर ज्योत्सना हसनाले एवं उपमहापौर हसमुख गहलोत के कर कमलों से आज ए-13,14,15 बिल्डिंग, उडुपी होटल के पास शांतीविहार, मीरारोड में किया गया। उद्घाटन समारोह मे पधारे महापौर, उपमहापौर, नगरसेवक, नगरसेविका, एवं भाजपा पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं रहिवासिय़ों का स्थानीय नगर मनोज रामनारायण दुबे ने आभार व्यक्ति किया।
0 Comments