मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा के अधिवेशन के दौरान हुई बैठक में विधायक डॉक्टर बालाजी किड़ीकर ने वैद्यकीय मंत्री अमित देशमुख से इलेक्ट्रोपैथी उपचार पद्धति को मान्यता देने की लिखित मांग की। बुधवार को विधान भवन में वैद्यकीय मंत्री अमित देशमुख की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था इस बैठक में इलेक्ट्रोपैथी/ इलेक्ट्रो होम्योपैथी उपचार पद्धति को मान्यता देने पर सविस्तार चर्चा की गई। राजस्थान समेत अन्य राज्यों में इलेक्ट्रोपैथी उपचार पद्धति को दी गई मान्यता पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में विधायक कुणाल पाटिल, वैद्यकीय शिक्षण विभाग के प्रधान सचिव सौरभ विजय, सह संचालक डॉ चंदनवाले, इलेक्ट्रोपैथी संगठन के डॉ पी एस पांडे, डॉ देवराज पाल, डॉ प्रदीप तिवारी समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। महाराष्ट्र में इलेक्ट्रोपैथी उपचार पद्धति 1985 से काम कर रही है। करीब 30000 लोग इस उपचार पद्धति पर निर्भर हैं। सर्वोच्च न्यायालय था मुंबई उच्च न्यायालय द्वारा इलेक्ट्रोपैथी उपचार पद्धति को हरी झंडी दी जा चुकी है। राजस्थान सरकार द्वारा भी इस चिकित्सा पद्धति को मान्यता दी जा चुकी है। इसी आधार पर विधायक बालाजी किड़ीकर ने भी महाराष्ट्र में इलेक्ट्रोपैथी उपचार पद्धति को मान्यता देने की मांग की है।
0 Comments