मुंबई। राष्ट्रीय साहित्यिक,सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था युवा शक्ति विकास द्विवेदी साहित्यिक मंच नई दिल्ली के तत्वाधान में मंगलवार दिनांक 22 मार्च 2022 को 32 वें भाग के रुप में काव्य महोत्सव कलमकार महासंगम के तत्वाधान में एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गुना मध्य प्रदेश से वरिष्ठ साहित्यकार पंडित सुदामा शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में रक्सा झांसी के ओज कवि पंकज कुमार खरे, विशिष्ट अतिथि के रूप में कटनी मध्य प्रदेश से आनंद अकेला एवं गोरखपुर उत्तर प्रदेश से विजय प्रताप शाही मुख्य रूप से उपस्थित थे।मंच का भव्य आयोजन युवा शक्ति विकास द्विवेदी एवं रानी मिश्रा द्वारा हुआ तथा मंच का भव्य संचालन कवि विनय शर्मा दीप व कवियत्री डॉ सुधा मिश्रा द्वारा किया गया।इसका लाइव प्रसारण यूट्यूब पटल पर हो रहा था जहां पटल पर हजारों की संख्या में श्रोता साहित्यकार उपस्थिति देकर मंच को गौरवान्वित कर रहे थे।इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थापक युवा शक्ति विकास द्विवेदी, राष्ट्रीय अध्यक्षा जया द्विवेदी,मार्गदर्शक चंद्र देव दीक्षित चंद्र,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप,राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ सुधा मिश्रा एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रचार सचिव रानी मिश्रा ने किया। काव्य महोत्सव एपिसोड के अंत में युवा शक्ति विकास द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
0 Comments