बदलापुर विधानसभा की जनता के हितों के लिए जारी रहेगा संघर्ष–बाबा दुबे


जौनपुर। संघर्षों से आदमी कमजोर नहीं होता बल्कि उसकी ताकत और बढ़ जाती है। बदलापुर विधानसभा की जनता के हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। अपने निवास बाबा कुंज पर आयोजित होली मिलन समारोह में बोलते हुए पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे उर्फ बाबा दुबे ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद तथा युवाओं की ताकत के बल पर उन्होंने पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा। राजनीति में उतार चढ़ाव ,जीत हार होती रहती है ,परंतु बदलापुर विधानसभा की जनता ने जिस तरह से उनके पक्ष में भारी मतदान किया, उसका वे हृदय से सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि अब वह पूरी तरह से फुल टाइम राजनीति के मैदान में जमे रहेंगे। लगातार लोगों से संपर्क करेंगे। अपने सभी शुभेच्छु जनों के सुख दुख में समान रूप से शामिल होते रहेंगे। बाबा दुबे ने कहा कि समाजवादी पार्टी को जनता से मिले प्रचंड वोटों की ताकत का अंदाजा बीजेपी को हो चुका है। यही कारण है कि बहुमत से जीतने के बावजूद वह जोड़-तोड़ की राजनीति करने में लग गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में समाजवादी पार्टी की ताकत और लोकप्रियता में भारी इजाफा होगा। केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश चुनाव में पूरी ताकत लगाने के बावजूद परिणाम और जीत का अंतर जनता के सामने है। बाबा दुबे ने उपस्थित लोगों को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments