चांदिवली में माता की चौकी संपन्न


मुंबई। जय हनुमान मित्र मंडल द्वारा चांदिवली के सफेदपूल स्थित वीर तानाजी नगर में माता की चौकी संपन्न हुई. इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, बाबू बत्तेली, एड कैलास आगवने, रत्नाकर शेट्टी, शैलेश सिंह, बंशीलाल सिंह, अजय रजक उपस्थित थे. इनका स्वागत संजीव झा, पप्पू यादव, ओमकार सिंह, ओमप्रकाश पाठक, अनिल मिश्रा, सुनील सिंह, संतोष गुप्ता ने किया. लोकप्रिय गायक संतोष दुबे और अलका झा के नेतृत्व में मंडली ने भजन प्रस्तुती की.

Post a Comment

0 Comments