बिल्डर देवेंद्र पांडे ने श्रीकांत मिश्र के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत


मुंबई। अंधेरी पश्चिम के लोखंडवाला परिसर में रहने वाले मुंबई के बिल्डर देवेंद्र हनुमान पांडे ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मलाड पूर्व लब्धि अपार्टमेंट्स में रहने वाले श्रीकांत मिश्रा के खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। श्री पांडे के अनुसार 2012 में, नवजीवन  एसआरए कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के चिप प्रमोटर श्रीकांत मिश्रा को प्राप्त शिकायतों के आधार पर हटा दिया था। जिसके चलते हुए लगातार बिल्डर देवेंद्र पांडे को परेशान और परेशान कर रहा था।और पैसे मांग रहा था, श्री पांडे के अनुसार 2015 में श्रीकांत मिश्रा ने उनके चेकबुक से चोरी कर एक चेक  पर गलत तरीके से 30 करोड़ रूपए की रकम भरकर जनवरी 2022में निकालने का असफल प्रयास किया। श्रीकांत की हरकतों से परेशान देवेंद्र पांडे ने उनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 379 तथा 420, धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज कराया है। ओशिवारा पुलिस मामले की जांच कर एफ आई आर दर्ज कर दी है। माननीय न्यायालय ने जमानत  रद्द कर दी है, श्रीकांत मिश्रा पुलिस से फरार हो गया है, ओशिवरा पुलिस मिश्रा को ढूंढ रही है।

Post a Comment

0 Comments