मुंबई। कांदिवली पश्चिम स्थित बजाज रोड म्यूनिसिपल स्कूल के मैदान में पश्चिमी उपनगर की उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे की अध्यक्षता में अंडर आर्म क्रिकेट मैचों का आयोजन किया गया। इस क्रिकेट मैच में पश्चिमी उपनगरों की कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया। आखिरी मैच के - पश्चिम बनाम पी - दक्षिण के बीच हुआ। इस मैच में के वेस्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 45 रन बनाए। पी साउथ ने 6 ओवर में 44 रन बनाए। पी साउथ को आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे लेकिन हेमंत गुरव के शानदार कैच से पी/साउथ दो रन से हार गया और के/वेस्ट (अंधेरी) विजयी हुआ। शरण्य हिरेमठ ने शानदार बल्लेबाजी की और राकेश ने शानदार गेंदबाजी की।इस दौरान क्रिकेट फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई थी।उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे ने वेस्ट विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। पंकज संखे को मैन ऑफ द मैच और राकेश बभानिया को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इस अवसर पर पश्चिमी उपनगर की अधीक्षक मीना मारू, प्रशासकीय अधिकारी अफसाना जिया, प्रशासकीय अधिकारी निशा यादव, प्रशासकीय अधिकारी शोभा वाडियार, प्रशासकीय अधिकारी अशफाक शाह, विभाग निरीक्षक कल्पना उंबरे, संभागीय निरीक्षक आदि उपस्थित थे।
0 Comments