दसवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न


मुंबईः गुरूतेग बहादुर नगर स्थित  प्रसिद्ध  न्यू सायन मनपा माध्यमिक स्कूल में दसवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल विलास घेरडे सर एवं वरिष्ठ शिक्षक अर्जुन लोढें सर ,शोभा जगताप  मैडम, धनाजी जाधव सर, श्रृति राणे मैडम,नीता रेचवाडे मैडम,नेताबली  पाटिल मैडम,मोतीराम बागुल सर, मीना विश्वे मैडम आदि ने दसवीं के  छात्रों को परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी और  उनके  उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments