छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती समारोह एवं नए रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न


भायंदर। शिवसेना नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे एवं शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे द्वारा न्यू गोल्डन नेस्ट फेज 9 में अखंड हिंदुस्तान के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती समारोह एवं न्यू गोल्डन नेस्ट कॉन्प्लेक्स 78910 के रोड का नए निर्माण कार्य का भूमिपूजन समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ । सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज का पूजन आरती सभी नागरिकों ने मिलकर किया।शाम को न्यू गोल्डन नेस्ट कॉम्प्लेक्स  फेस 7 8 9 10 के रोड का नूतन निर्माण कार्य का भूमिपूजन मीरा भाईंदर महानगरपालिका के विरोधी पक्ष नेता धनेश पाटील,नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे एवं न्यू गोल्डन नेस्ट कॉन्प्लेक्स फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों द्वारा नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम,होली सम्मेलन का आयोजन किया गया।
नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 4 वर्षों से लगातार हम इस रोड के विकास कार्य को पास कराने के लिए प्रयत्नशील थे अब हम ये रोड का विकासकार्य शुरू कर रहे है। पिछले 4 सालों में अनेक विकास कार्य हमने अपने वार्ड में किए और भविष्य में हम इसी तरह से विकास कार्य करते रहेंगे, आप जनता जनार्दन का आशीर्वाद हमको सदैव मिलता रहे।
शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे का यह विकास कार्य जनता के लिए समर्पित है और हम सभी हमेशा जनता के प्रत्येक समस्याओं का समाधान करते हुए इसी तरह अपने प्रभाग में विकास की गंगा बहाते रहेंगे। और आज हम सभी को छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है।
स्थानीय नागरिकों ने नगर से विकास स्नेहा शैलेश पांडे का आभार प्रकट किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम राजू दुबे एंड ग्रुप ने प्रस्तुत किया। समारोह का सूत्र संचालन साहबदीन पांडे जी ने किया। समारोह में मीरा भाईंदर महानगरपालिका के विरोधी पक्षनेता धनेश पाटील, पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित, उपजिला प्रमुख धनेश पाटील, शिवसेना उत्तरभारतीय संपर्कप्रमुख सुरेश दुबे, नगरसेविका तारा घरत, नगरसेवक जयंतीलाल पाटिल , समाजसेविका पूजा हरिश्चंद्र आमगांवकर, उपशहर प्रमुख आस्तिक म्हात्रे,विभाग प्रमुख प्रदीप मोहिते,विभाग संघटिका अंकिता सावंत,अस्मिता पारुलेकर, शाखा प्रमुख जितेंद्र प्रताप सिंह, शाखा संगठिका कल्पना थेरे, समाजसेवक शिव शंकर झा, मनोज दुबे, आर यस यादव ,विपिन झा, नरेश व्यास,रेणु राय,देवेंद्र सिंह, बीएस पाठक, फुल कुमार झा, संजय गुप्ता, भोला गुप्ता ,आनंद मिश्रा, रंजन झा, एवं न्यू गोल्डन कॉम्प्लेक्स के सभी बिल्डिंगों के सेक्रेटरी चेयरमैन पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments