मुंबई - बृहन्मुंबई महानगरपालिका एफ उत्तर विभाग अंतर्गत कोरबा मिठागर मनपा मराठी शाला के राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय पुरस्कृत बेस्ट प्रिंसिपल तथा आदर्श मुख्याध्यापक सूर्यकांत विरकर का एफ उत्तर विभाग तथा कोरबा मिठागर शाला संकुल के सभी मुख्याध्यापकों द्वारा सत्कार समारोह का आयोजन कोरबा मिठागर शाला सभागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानिक नगरसेविका तथा पूर्व महिला बाल विकास सदस्या पुष्पा कृष्णा कोली ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एफ उत्तर विभाग के प्रशासकीय अधिकारी किसन पावड़े पाटिल तथा सम्माननीय अतिथि के रूप में विभाग निरीक्षक जगदीश एन गायकवाड,प्रीति पाटिल तथा कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली ने सत्कार मूर्ति सूर्यकांत विरकर द्वारा समस्त विद्यार्थियों, शालेय कर्मचारियों तथा शाला के उत्कर्ष एवं प्रगतिशील विकास,प्रथम आय एस ओ मानांकन शाला हेतु किए गए समर्पण,त्याग,अभूतपूर्व योगदान तथा गतिशील नेतृत्व पर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर विभाग के गुणवंत मुख्याध्यापक तथा शिक्षक भगवान भुसारा, किशोर जाधव, विष्णु सातपुते, श्रीमती मालुंजे, वाजे, माने, भोजने, गोले ,सावंत ,पूजा पाटिल ,शहर साधन केंद्र-10 से तेलवने, प्रितपाल कौर अरोरा, अशोक नेरपगार, जाकिर शेख, लहू गिरमकर , विशाखा राउत , नाटलकर,देवेंद्र सिंह,अजय पाल,आनंद सिंह ,राम खेलावन वर्मा, उमाशंकर यादव, भरत झांबरे,प्रशांत पिंगले, छत्रपति, विशाल चाफेकर ,सोपान तथा शोएब शेख सहित शिक्षा तथा समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने सत्कारमूर्ति के संदर्भ में अपने मंतव्य तथा मनोगत व्यक्त करते हुए शाल, श्रीफल ,पुष्प गुच्छ, लाल गुलाब, उपहार की अन्य वस्तुएं प्रदान कर राज्य तथा राष्ट्र स्तरीय पुरस्कृत आदर्श मुख्याध्यापक तथा बेस्ट प्रिंसिपल का गुण गौरव, सत्कार,सम्मान तथा अभिनंदन किया। इस अवसर पर कोरोना की यूसंपूर्ण मर्यादाओं को ध्यान में रखकर कार्यक्रम को कार्यान्वित किया गया। कार्यक्रम का गतिशील संचलन प्रतिभाशाली शिक्षक हवलदार सिंह ने कुशलता पूर्वक संपन्न किया।सम्मान समारोह कार्यक्रम बोधगम्य, प्रेरणादाई तथा संदेश का सूचक रहा।
0 Comments