जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी अपना दल के प्रत्याशी डॉ आरके पटेल को एक लाख से अधिक मतों से जिता कर मड़ियाहूं विधानसभा की जनता, पूर्ण बहुमत के साथ योगी सरकार को उत्तर प्रदेश में फिर काबिज कराएगी। मड़ियाहूं विधानसभा में अपना दल के लिए मतदाताओं से वोट मांगते हुए मुंबई भाजपा प्रवक्ता तथा मीडिया सह प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि मड़ियाहूं विधानसभा की संख्या 370 है। यहां के प्रबुद्ध मतदाता जम्मू कश्मीर में मोदी सरकार द्वारा हटाए गए अनुच्छेद 370 के समर्थन में मतदान कर उत्कृष्ट आदर्शवाद का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। उदय प्रताप सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी को यहां अपनी पराजय का पूर्वानुमान था, यही कारण है कि मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा की पूर्व विधायक सुषमा पटेल को यहां से उतारा है। परंतु यहां की जनता पूरी तरह से भाजपा की सहयोगी अपना दल को अपना मान चुकी है। उदय प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ आदित्यनाथ योगी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
0 Comments