सीमेंटेड सेफ्टी वॉल तोड़कर रिश्वतखोर रेल अधिकारियों ने दिया जाधव मार्केट को रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का आमंत्रण ?


नालासोपारा (संवाददाता) वसई तालुकान्तर्गत सर्वाधिक भीड़ वाले पश्चिम रेलवे के नालासोपारा स्टेशन के अधिक्षक, कर्मचारी इतने नाकारा व हप्ताखोर  आरपीएफ, जीआरपी व अन्य कर्मचारी हप्ताखोर साबित हो रहे हैं कि नालासोपारा (पूर्व) में स्टेशन से लगी रेलवे की जमीन को सुरक्षित करने के बजाय चंद सिक्कों की लालच में टुकड़े-टुकड़े बॅचने पर आमादा है। तत्पर यह कि हप्ता उगाही करके रेलवे की जमीन पर पर भूमाफियाओं का अवैध अतिक्रमण कराते नज़र आते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन के पूर्व में रेलवे द्वारा 8 वर्ष पहले बनाई गई 'सेफ्टी वॉल' लोड़वा कर जाधव मार्केट के लिए रास्ता खोल दिया है जब कि अचोले लिंक रोड तक जाने के लिए 20' फिट चौड़ा रास्ता पहले से ही मौजूद है। जाधव मार्केट' को चलाने व व्यापारियों को लाभ के लिए सेफटी वॉल तोड़कर रास्ता निकलवाने के लिये जाधव-मार्केट के मालिक से रेल अधिकारियों ने लाखों की रिश्वत ली है। ऐसी जानकारी मार्केट में धंधा-दुकान 'करने वाले व्यवसायियो ने संवाददाता को दी है। यह भी आश्चर्य जनक है कि लगभग 8 वर्ष पूर्व जिस सीमेंटेड सेफ्टीवॉल को पश्चिम रेलवे लाखों की लागत से बनवाई थी, उसे रिश्वतखोर रेल अधिकारी मात्र अपनी जेब भरने के लिए तोड़वा देंगे। 

ज्ञातव्य है कि जाधव मार्केट समरफील्ड हायस्कूल एवं दो निवासी गृहसंकुलों के पीछे उनकी जमीन पर भूमाफिया ने बलपूर्वक कब्जा करके अवैध रूप से बनवाया था। इस मार्केट में टीन के पत्तरे से 6X6 फीट के कई गाले बनाये गये है। इन दुकानों में प्रमुख रूप से सस्ते मोबाइल की दुकानें, रिपेयरिंग शॉप्स, स्टेशनरी, होजरी एवं ट्रेनों में प्रतिबंधित गुटखा बेंचवाने वालों की दुकाने हैं। लगभग दो वर्ष पहले ही, वसई विरार शहर महानगर पालिका ने जाधव मार्केट को सर्वथा अवैध घोषित किया था, उसी दुकान को मगपा द्वारा तीन बार जमोदोज किया जा चुका है और तथाकथित बाहुबली भूमाफिया द्वारा तीन बार बनाया भी जा चुका है। उक्त मामले की जांच कर जाधव मार्केट के लिए तोड़ी गई सेफ्टी वॉल तुरन्त बनाये जाने तथा जाधव मार्केट का रास्ता बंद करने की अपील रेलयात्रियों ने पाश्चीम रेलवे के अधिकारियों एवं व वि श मनपा के उच्च अधिकारियों से की हैं।

Post a Comment

0 Comments