मुंबई। हर वर्ष गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के लिए चलाई जाने वाली विशेष शिक्षक ट्रेन की अभी तक घोषणा नहीं की गई है, जिसके चलते शिक्षकों में आक्रोश देखा जा रहा है। आदर्श शिक्षक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह ने रेल मंत्री, मध्य रेलवे तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर, पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी शिक्षक विशेष ट्रेन चलाए जाने की मांग करते हुए, तत्काल उसकी घोषणा करने का निवेदन किया है। राजेश सिंह ने कहा कि उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में टिकट मिलना संभव नहीं है। बहुत सारे शिक्षक अभी भी शिक्षक विशेष ट्रेन की घोषणा किए जाने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने तत्काल शिक्षक विशेष ट्रेन की घोषणा किए जाने की मांग की है।
0 Comments