नाशिक । मराठा विद्या प्रसारक समाज द्वारा संचालित एड.विट्ठलराव गणपतराव हांडे कालेज आफ एज्युकेशन नाशिक शिक्षणशास्त्र महाविद्यालय - नाशिक (बीएड कॉलेज) के 2007–08 बैच का "गेट -टू -गेदर" बड़े उत्साह के साथ विगत पांच वर्षों से नियमित रूप से स्नेह-सम्मेलन के रूप में नाशिक में आयोजित किया जा रहा है।महाराष्ट्र के सबसे बड़े एवं उत्कृष्ट बी.एड. कॉलेज के रूप में प्रसिद्ध इस कॉलेज के विद्यार्थी आज संपूर्ण महाराष्ट्र में शैक्षणिक क्षेत्र में विशेष योगदान दे रहे हैं। इस बैच के 30 से 40 विद्यार्थी बृहन्मुंबई महानगरपालिका में शिक्षक के रूप में वर्तमान में कार्यरत हैं। "गेट-टुगेदर" के लिए नाशिक में सारे लोग एक साथ आए और उत्साह पूर्वक स्नेह-सम्मेलन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रताप अत्रे,सचिन सोनवणे, मच्छिंद्र आव्हाड,रेवणनाथ रोहोकले , सुभाष गायधनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments