नवघर पुलिस ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार
भायंदर। चोरी के संदेह में पर सफाई कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या करने वाले 11 आरोपियों को नवघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी फरार बताए जाते हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 मई को कृष्णा पालाराम तुसावड़ (30 वर्ष) नामक एक युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए भायंदर पूर्व के लाइफ केयर हॉस्पिटल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एडमिट करने के पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया। मामला गंभीर था। युवक के शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही नवघर पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक हरिभाऊ भोसले तत्काल अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने युवक की लाश देखते ही बता दिया था कि उसकी पीट पीट कर हत्या की गई है। मृत युवक के पिता पालाराम धनाराम तुसावड द्वारा नवघर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 302 और 34 के तहत मामला दर्ज किया । पुलिस उपायुक्त अमित काले व सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले के मार्गदर्शन में नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई , क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक प्रकाश मासाल, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले, सहायक पुलिस निरीक्षक पडलकर, पुलिस उपनिरीक्षक अभिजीत लांडे, पुलिस उप निरीक्षक भोसले, हवलदार आदक,भूषण पाटील, सिपाही संदीप जाधव ,सचिन पाटील सूरज घुनावत ,ओमकार यादव की पूरी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए चुंडीचरण सनातन बिंद, दिलीप निर्मलचरण विंद, सनी बांकेलाल गुप्ता, विश्वजीत हरपद भौमिक, निहार निरंजन मंडल, पिंटू दुलाल माल, सोमेन गराई, सोमिम वासुदेव प्रमाणिक नामक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए विद्युत उर्फ नेडू दास, आशीष उर्फ तोतोन मानस और महेंद्र उर्फ ठाकुर अनूप चटर्जी नामक 3 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी फरार बताए जाते है। पुलिस के अनुसार मृत युवक कृष्णापालाराम , इंद्रलोक फेज 6 के किरण बिल्डिंग में स्थित श्री नागमणि ज्वेलर्स कंपनी में सफाई का काम करता था। कंपनी के मालिक को संदेह था कि कृष्णा कंपनी में से ज्वेलरी चोरी करता है। चोरी के संदेह में कंपनी मालिक ने ,कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ मिलकर कृष्णा की लाठी डंडे से जमकर पिटाई की । जब कृष्णा की हालत खराब हो गई तो उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एडमिट के पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया।
0 Comments