कल्याण : कल्याण विश्व ब्राह्मण समाज संसार द्वारा आयोजित स्नेह सम्मेलन सोनावाने कॉलेज कल्याण पश्चिम में आयोजित
किया गया जिसमें सत्कार मूर्ति समाजसेवी मुरलीधर तिवारी का सम्मान विश्व ब्राम्हण समाज के सभी पदाधिकारियों एवं विधायक नरेंद्र पवार ने मिलकर किया इसआयोजन में समाज रत्न विजय पंडित ने सभी का स्वागत किया अपने संबोधन में विजय पंडित ने समाज में किए जा रहे सभी के योगदान को सराहा और कहा की सभी को समाज में समय और धन देना चाहिए कार्यक्रम में विशेष रुप से राम चंद्र पांडे, बबन चौबे, विश्वनाथ दुबे, विजय तिवारी, अधिवक्ता आर एम तिवारी, पद्मनी मैडम, अमित तिवारी, दर्शन तिवारी, नागेश श्यामराज मिश्रा, अरविंद दुबे, अरुण दुबे, संदीप दुबे, नूतन आलोक पांडे, बी पी सिंह, पंडित अजय मिश्र टिटवाला वाले की गरिमामय उपस्थिति में आयोजन संपन्न हुआ सभी का आभार प्रकट करते हुए मुरलीधर तिवारी ने कहा आप सब के अपार प्रेम और स्नेह से ऐसे ही समाज भलीभूत होता रहे ।
0 Comments