पिछड़े वर्ग के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले डॉ द्रिगेश यादव सम्मान

मुंबई। शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक तथा पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव  का धड़क कामगार मोर्चा द्वारा आरे कॉलोनी गोरेगांव पूर्व स्थित कार्यालय में भव्य सम्मान किया गया। मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव अभिजीत राणे ने डॉ द्रिगेश यादव का सम्मान करते हुए कहा कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में डॉ द्रिगेश यादव द्वारा की जा रही सेवाएं तथा खासकर पिछड़े वर्ग के लोगों के हितों तथा विकास के लिए समर्पित भावना से किए जा रहे कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। इस अवसर पर मोती लाल यादव, राजेश यादव, संजय यादव , राकेश यादव , मेवलाल यादव ,  रामयश यादव , बाबूलाल मालवीय , सुदामा तिवारी, बृजेश यादव समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़े वर्ग के लोगों को सिर्फ लॉलीपॉप दिखाने का काम करती रही है। शिवसेना ने हमेशा समाज के पिछड़े तथा दलित समाज को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित भावना से काम किया है। उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए वे हमेशा संघर्षरत रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments