आजमगढ़ । आजमगढ़ बनियापार,लाटघाट में वरिष्ठ समाजसेवी शीतल प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र सीबीआई एंटी करप्शन ब्रांच मुंबई के पुलिस निरीक्षक हरीशंकर यादव उनकी अर्धांगिनी बृहन्मुंबई महानगरपालिका की वरिष्ठ शिक्षिका विमला एच. यादव एवं पुत्री डॉ.सृष्टि यादव का आल इंडिया यादव महासभा ,मुंबई द्वारा सत्कार किया गया। धार्मिक रीति -रिवाज के धनी एवं उच्च शिक्षित इस यादव परिवार का आजमगढ़ और मुंबई ,महाराष्ट्र में भी बहुत सम्मान है।सत्कार समारोह में गोपालपुर विधानसभा के पूर्व विधायक स्व.श्यामनारायन यादव के पुत्र लोकप्रिय नेता एड.सुभाष यादव ,यादव महासभा महासचिव शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर ,एड.विनोद यादव, हरी मंगल यादव सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।
0 Comments