अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वाधान में हुई कवि गोष्ठी


सुल्तानपुर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वाधान में रामरती इंटर कॉलेज द्वारिका गंज सुल्तानपुर के प्रांगण में कालेज के प्रबंधक भूपेंद्र नाथ वर्मा के आयोजन में कवि गोष्ठी संपन्न हुई। जिसमें दूर दराज से पधारे कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत किया।पाठ्य पुस्तक लेखक, साहित्यकार,सर्वेश कांत वर्मा ने कुशल संचालन किया।जिसमें रमेश चंद्र नंदवंशी,विनय शर्मा दीप,रविंद्र शर्मा दीप,संगम लाल मौर्य, डॉ राम जीत, मनोज कुमार वर्मा,कुमारी प्रिया पांडेय, सर्वेश कांत वर्मा,राजबहादुर राना, पवन माधव यादव,मोहम्मद घुटूके खां गुड्डू, रामू गुप्ता आदि विद्वान कवि गण मौजूद रहे।
गोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राम जीत ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से पधारे अंतर्राष्ट्रीय कवि,पत्रकार विनय शर्मा दीप,विशिष्ट आतिथि जौनपुर से रविंद्र शर्मा दीप उपस्थित रहे। इस कवि गोष्टी का मार्गदर्शन अखिल भारतीय साहित्य परिषद सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष आशुकवि मथुरा सिंह जटायु ने किया।गोष्ठी में उपस्थित कवियों में राज बहादुर "राना" ने मां की वंदना के साथ शुरूआत किया,कुमारी प्रिया पांडेय ने - मकां छीन कर तुम पता पूछते हो, गुड्डू ने राष्ट्रीय गीत- तुम फरिश्ते।संगम लाल मौर्या ने- बेटी दो -दो घर का उजियारा। सर्वेश कांत वर्मा ने- कुछ तौ लूटेन कुछ केहेन भइया खूब कमाई व्यंग्य पढा़ ।विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र शर्मा दीप ने देशभक्ति और रामू गुप्ता ने- रोशनी तभी होगी जब प्रभात होगी। मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय कवि विनय शर्मा दीप मत्तगयंद सवैया गाया।वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अध्यक्षीय काव्य पाठ के गीत में हंसते हंसाते हुए आभार व्यक्त करते हुए समापन किया।

Post a Comment

0 Comments