भगवान परशुराम ने अधर्म और अन्याय का विनाश किया– कमला प्रसाद तिवारी


जौनपुर ( बदलापुर) । भगवान परशुराम ने और अन्याय का विनाश करने के लिए बार-बार फरसा उठाया। वे भगवान के साक्षात अवतार थे। भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर  भटेहरा,घनश्यामपुर में अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस कमेटी बदलापुर के मंडल अध्यक्ष कमला प्रसाद तिवारी ने उपरोक्त बातें कहीं।इस अवसर पर कमला प्रसाद तिवारी ,रमाकान्त तिवरी,राकेश तिवारी,मयाशंकर तिवारी , रामज़ियावन तिवारी,जोखनप्रसाद तिवारी, रामफेर पाण्डेय,दूधनाथ तिवारी,जैनेंद्र तिवारी,संजय तिवारी,नवनीत तिवारी, तिवारी,सुधांशु तिवारी,हरिओम् तिवारी,अनुराग तिवारी,कनिष्क, विराट,शुभम आदि उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों ने भगवान परशुराम की तस्वीर पर माल्यार्पण करके उनको नमन किया।

Post a Comment

0 Comments