पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को संस्कारित करें शिक्षक– जिलाधिकारी मनीष वर्मा


जौनपुर (बदलापुर)। कंपोजिट विद्यालय शाहपुर सानी में सोमवार को समाजसेवी शतीस जयकृष्ण के सौजन्य से समारोह आयोजित कर पांच सौ छात्रों को निश्शुल्क शिक्षण किट जिलाधिकारी के हाथो वितरित किया गया। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थितो का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष वर्मा व विशिष्ट अतिथि मुंबई के आयकर आयुक्त लालबहादुर पुष्कर के द्वारा देवी सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा जीवन भर प्रेरणा देते रहने का काम करती है। इस लिए सभी शिक्षक उनमें किताबी ज्ञान के साथ साथ ऐसा संस्कार भरे कि वे अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सके। उन्होंने स्वयं का उदाहरण भी बच्चो के सामने प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनके पिता भी राजस्व विभाग में कर्मचारी रहे। वे हमे अपने साथ अक्सर जिला मुख्यालय ले जाते। वहां कभी कभार जब डीएम बैठे होते तो दूर से दिखाकर बताते बेटा तुम्हें भी ऐसा ही बनना है। उनकी प्रेरणा से मैने चौथे प्रयास में यह मुकाम हासिल कर लिया। मौजूद बच्चों से भी उन्होंने बड़े सपने देख उसे अवश्य पूरा करने का संकल्प दिलवाया। विशिष्ट अतिथि कमिश्नर लालबहादुर पुष्कर ने कहा कि हमने बहुत आभाव में शिक्षा ग्रहण किया था। आज तो सारा संसाधन सुलभ है। खुद हम एक पैर से दिव्यांग होने के बाद भी इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। उन्होंने कहा कि तमाम झंझावात झेलने के बाद भी खुद को लक्ष्य के प्रति कभी भटकने नहीं दिया। उसी मेहनत का परिणाम है कि हमने अपने उद्देश्य को प्राप्त कर लिया। उन्होंने बच्चों को भी लक्ष्य निर्धारित कर मन लगाकर  खूब पढ़ाई करने को कहा। समारोह को भोजपुरी सिंगर रितेश पाण्डेय, प्रोफेसर बाबूराम त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र तिवारी, एसडीएम बदलापुर लालबहादुर ने भी संबोधित किया। इस मौके पर देवेंद्र तिवारी, सनी तिवारी, संजीव यादव, चंद्रशेखर यादव प्रधान, उमेश मिश्रा, सुधीर सिंह, अनिल यादव, दिवाकर दूबे, रायसाहब यादव, सच्चिदानंद तिवारी, अरविंद यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योतिष पीठ द्वारिका के पीठाधीश्वर कमलेशानंद जी महराज व संचालन डॉ विजय शंकर तिवारी ने किया।

Post a Comment

0 Comments