भायंदर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे प्रो.सुधाकर चौबे, भायंदर में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए । कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा विधायक प्रवीण दरेकर विपक्ष नेता महाराष्ट्र विधान परिषद , एड अखिलेश चौबे प्रदेश सचिव , जिला अध्यक्ष रवि व्यास , महापौर ज्योत्सना हसनाले , पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत म्हात्रे, जिला अध्यक्ष दरोग़ा पाण्डेय ,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष , रीना मेहता, महिला मोर्चा , जिला महामंत्री अजय सिंह, नगरसेवक रोहिदास पाटिल , पूर्व उप महापौर चंद्रकांत वैति तथा अन्य नगरसेवक तथा नगरसेविकाओं के समक्ष उन्होंने भाजपा में प्रवेश किया । सुधाकर चौबे ने कहा कि उन्होंने भाजपा की राष्ट्रीय विचारधारा से प्रभावित होकर यह कदम उठाया।
0 Comments