गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित हुई डॉ रोशनी किरण


मुंबई। साहित्य जगत में एक अपनी अलग पहचान रखने वाली डॉ रोशनी किरण मुम्बई निवासी एक लोकप्रिय मशहूर कवयित्री हैं। उनकी कलम लगभग हर विधाओं में और समसामयिक मुद्दों पर चलती है ।हमेशा की तरह ही एक बार फिर उन्हें काव्य रत्न सम्मान और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सम्मान मिला जिसका आयोजन दिल्ली हिन्दी भवन में बड़े ही शानदार रूप से आ राजीव पाण्डेय सर , ओंकार त्रिपाठी सर के द्वारा किया गया और इस आयोजन के मुख्य अतिथि सुदर्शन न्यूज़ के चेयरमैन सुरेश चौहान , अध्यक्ष पद्म श्री डॉ श्याम सिंह शशि थे । विशिष्ट अतिथि डॉ इंदिरा मोहन अध्यक्षा हिन्दी साहित्य सम्मलेन के कर कमलों द्वारा यह सम्मान मिला। इससे पहले भी डॉ रोशनी किरण को विद्यावाचस्पति , साहित्य भूषण , साहित्य गौरव , शब्द श्री , वाग्देवी हिन्दी सेवी सम्मान , नारी रत्न जैसे दर्जनों सम्मान मिले हैं ।
दिल्ली हिन्दी भवन के इस सम्मान समारोह में अंतरराष्ट्रीय शब्द सृजन के द्वारा भारत के भारत रत्न कालजई ग्रंथ का लोकार्पण भी हुआ, जिसमें 215 कवियों में डॉ रोशनी किरण की भी रचना समाहित है ।

Post a Comment

0 Comments