मीरा भायंदर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बने जयदयाल शुक्ला


भायंदर। अमर फाउंडेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा समाजसेवी जयदयाल शुक्ला को मीरा भायंदर भाजपा का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भाजपा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष एड रवि व्यास ने जयदयाल शुक्ला को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उम्मीद जताई कि श्री शुक्ला भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने तथा पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए समर्पित भावना से काम करेंगे। इस अवसर पर समाजसेवी साहबदीन पांडे , अरविंद तिवारी, डॉ सुभाष सिंह, तथा मीरा भायंदर शहर के नवनियुक्त जिला सचिव अजय मिश्र भी मंच पर उपस्थित रहे। जयदयाल शुक्ला ने कहा कि वे दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरे मनोयोग और निष्ठा के साथ करेंगे।

Post a Comment

0 Comments