मुंबई। साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्थान नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के तत्वधान में रविवार दिनांक 15 मई 2022 को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सह-संस्थापक अनिल कुमार राही एवं संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी के संयोजन,धीरेंद्र कुमार धीर के यांत्रिक व्यवस्था एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप के भव्य संचालन में भव्य कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। कवि सम्मेलन का शुभारंभ नवांकुर साहित्यकार कवियत्री पूजा शर्मा कीर्ति विदिशा मध्य प्रदेश के सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात आमंत्रित साहित्यकारों में गोरखपुर उत्तर प्रदेश से कवियत्री अन्नपूर्णा सरगम, सीतापुर उत्तर प्रदेश से कवियत्री रेखा श्रीवास्तव, राजस्थान बांसवाड़ा से कवियत्री खुशबू गर्वित मेहता खुशी एवं छत्तीसगढ़ से डॉक्टर बीना सिंह रागी मुख्य रूप से उपस्थित थी। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों की बौछार करते हुए सभी को मंत्र मुक्त कर दिया और अंत में विनय शर्मा दीप ने उपस्थित अतिथियों एवं उपस्थित श्रोता साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संस्था द्वारा प्रदत्त सम्मान पत्र देकर सभी को सम्मानित किया।
0 Comments