गोरेगांव में माता की चौकी संपन्न


मुंबई।श्री ब्रिज उत्सव संस्थान ट्रस्ट एवम् ब्रज सखी क्लब के तत्वावधान में रविवार को बृजवासी हॉल, गोरेगाँव में श्री कैला माता जी की चौकी का सफल आयोजन किया गया । चोकी में अग्रवाल समाज के सभी गणमान्य लोगों ने शोभा बढ़ाई । इस अवसर पर सुरेश अग्रवाल  ब्रिजमोहन अग्रवाल,  सुभाष गोकुलधाम, श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, संकेत एवं आकृति अग्रवाल समेत अनेक प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में  चंद्रकांत , विनोद गोयल, बंसीधर अग्रवाल ,नरेंद्र अग्रवाल एवं ब्रिज सखी क्लब , ब्रज एकता परिवार, अग्रयाणपरिवार , रोटरी क्लब नोवा के सभी पदाधिकारी का पूर्ण सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments