महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर कुर्ला में रक्तदान शिविर संपन्न


मुंबई। झूलेलाल मंडल ट्रस्ट, मनराज प्रतिष्ठान और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनकल्याण समिति, कुर्ला भाग ने संयुक्त रूप से "महाराष्ट्र दिवस" ​​के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान प्रक्रिया की व्यवस्था टाटा मेमोरियल अस्पताल के माध्यम से की गई थी। भीषण गर्मी के बावजूद कुर्लेकर ने जोश दिखाया और कुल 72 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इसमें 5 महिलाओं ने भी भाग लिया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व उपहार देकर बधाई दी गई।
कई गणमान्य व्यक्तियों ने रक्तदान शिविर का दौरा किया और कुर्ला थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र होवाले, सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली, मनराज प्रतिष्ठान के ट्रस्टी मनोज नथानी, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी, आरएसएस के नगर संघचालक प्रभाकर परांजपे, मनसे उप विभाग अध्यक्ष मंगल नायकवाड़ी, भाजपा नेता चंद्रकांत पवार, वेंकट बोद्दुल, दीपू सिंह, चेतन चव्हाण, आदित्य पानसे और विनोद साडविलकर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments