समाजसेवी मानिकचंद यादव को मिला महाराष्ट्र मित्र अवार्ड


मुंबई। महाराष्ट्र कामगार दिन के अवसर पर, धड़क कामगार यूनियन द्वारा समरस फाउंडेशन के उपाध्यक्ष समाजसेवी मानिकचंद यादव को महाराष्ट्र मित्र अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। श्री यादव को यह सम्मान आरे कॉलोनी गोरेगांव पूर्व स्थित यूनियन के कार्यालय पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में दिया गया । यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव अभिजीत राणे ने मानिकचंद यादव को यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर धड़क कामगार यूनियन सेल्स टैक्स यूनिट अध्यक्ष झुल्लूर यादव उपस्थित रहे। धड़क कामगार यूनियन द्वारा महाराष्ट्र कामगार दिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाज में अच्छा काम कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments