लखनऊ । अखंड राजपुताना सेवासंघ उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को लखनऊ के विश्व शांति पीठम आश्रम स्कार्पियों क्लब कुर्सी रोड में आयोजित हुई । बैठक में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.पी.सिंह मुख्यअतिथि रहे वहीं राष्ट्रीय महासचिव प्रशासनिक अशोक कुमार सिंह ने अध्यक्षता की। राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने बैठक में लखनऊ के बड़े व्यवसायी अजय कुमार सिंह को अखण्ड राजपुताना सेवासंघ का संरक्षक मनोनीत करने के साथ ६ नये वरिष्ठ पदाधिकारियों को संघ में नियुक्त किया । बैठक में राष्ट्रीय और सामाजिक विषयों पर चिंतन कर राजपुताना समाज के गौरवमय इतिहास को नमन करते हुए वर्तमान, भविष्य के कई बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया । क्षत्रिय समाज को एकजुट होकर एक दूसरे का उत्थान करने की बात रखी गई । बैठक में राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों की सहमति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये जिनमे आगामी 4 और 5 अक्टूबर 2022 को अखंड राजपुताना सेवासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में करने पर एकमत से सहमति बनी । इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के बड़े क्षेत्रफल को देखते हुये संगठन में पूर्वाचल,अवध,बुंदेलखण्ड,पश्चिमांचल चार प्रांत बनाया जायेगा सभी प्रांतों में नये प्रांतीय अध्यक्ष बनाये जायेंगे जिससे संगठन को मजबूती मिलने के साथ संघ के विस्तार में आसानी होगी ।बैठक को संबोधित करते हुये अखंड राजपुताना सेवासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.पी.सिंह ने कहा कि अखंड राजपुताना सेवासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन करने का उद्देश्य अपनी संस्कृति अपने समाज से जुड़ने का एक प्रयत्न है। अखंड राजपुताना सेवासंघ को समाज के मूल तक पहुंचाने का भागीरथ प्रयास है जिससे राजपुताना समाज को गौरव मिलेगा । उन्होंने कहा कि अनंत क्षत्रिय संगठन होने के बाद भी जो संगठन समाज के उत्थान शिक्षा,व्यवसाय,शादी विवाह सुरक्षा को महत्व दिया वहीं संगठन राजपुताना समाज को एक नई दिशा देकर भारत के विकास में अग्रणी अतुलनीय भूमिका अदा करेगा । इसी पहल को लेकर राजपुताना सेवासंघ मजबूती के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि नये पदाधिकारियों के नियुक्त होने से संगठन को मजबूती मिलेगी।बैठक के उपरांत पदाधिकारियों का माल्यर्पण कर स्वागत किया । इसके उपरांत राष्ट्रीय पदाधिकारियों की ओर से बच्चों को फल भी वितरित किये गये ।
संघ की बैठक में संगठनात्मक प्रस्तुति राष्ट्रीय महासचिव प्रशासन अशोक कुमार सिंह,संगठनात्मक विस्तार व समायोजन पर प्रस्तुति राष्ट्रीय सचिव (संगठन) अमित कुमार सिंह, प्रदेश में संगठन की वर्तमान स्थिति व भविष्यगत योजना पर प्रस्तुति प्रदेश संर्पक प्रमुख सत्यदेव सिंह ने रखी। वहीं राष्ट्रीय नेतृत्व के लखनऊ आगमन पर प्रदेश प्रभारी विनय कुमार शाही ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का प्रस्तावना व संचालन - डॉ एस के सिंह वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महिला अध्यक्षा निशा सिंह ने किया । बैठक में राष्ट्रीय सचिव आर्थिक बलवंत सिंह,ठाकुर बलराम सिंह भूतपूर्व कृषि अधिकारी , वर्तमान में कृषि विभाग में अधिकारी के रुप में कार्यरत डी.पी.सिंह,शिक्षिका इंदू सिंह,विश्वास सिंह रिशू सिंह सोलंकी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
0 Comments