दिव्यांग की बेटी की शादी के लिए आगे आया केंद्रीय पुलिस बल

मुंबई / बांदा । हिंदुस्तान में आज भी इंसानियत जिंदा है।  फतेहपुर जनपद के खागा तहसील के अंतर्गत विक्रमपुर गांव निवासी काजू कश्यप की पुत्री ज्योति कश्यप का विवाह 6 जून को होना सुनिश्चित हुआ था, हम आपको बता दें कि काजू कश्यप दोनों हाथों व दोनों पैरों से दिव्यांग और उसने समाचार पत्र के माध्यम से अपने पुत्री के विवाह के लिए मदद की फरियाद लगाई थी। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के जौहरपुर गांव निवासी अखिलेश सिंह वर्तमान में केंद्रीय पुलिस बल ,सीआईएसएफ में उप निरीक्षक के पद पर मुंबई में तैनात है। वो हमेशा अपने क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में बड़ चड़ कर हिस्सा लेते है। कोरोना कॉल में भी उनके द्वारा लोगों की खूब मदद की गई। अपने स्वभाव अनुरूप बीते दिनों उन्हें एक खबर मिली की फतेहपुर जनपद में एक दिव्यांग की बेटी की शादी होनी है, लड़की के पिता के एक गंभीर बीमारी के चलते दोनों हाथ  और पैर नहीं है और लड़की की शादी 6 जून को होनी है। खबर मिलते ही उन्होने खबर की सत्यता को परखा। नजदीकी दोस्तो को उनके घर भेज कर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दिव्यांग काजू से बात की और मदद का पूरा भरोसा देते हुए शादी में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी इसका पूरा आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने अपने फेसबुक पेज व व्हाट्सएप के माध्यम से अपने दोस्तों से अपील की और मदद की गुहार लगाई। उनकी इस मार्मिक अपील से उनके विभाग के व अन्य दोस्तों ने मदद के हाथ बढ़ाएं और देखते ही देखते मात्र 2 दिन के अंदर 41000 रुपए एकत्रित कर लिए। समाचार पत्रों के द्वारा जब  अखिलेश सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उनके विभागीय व अन्य मित्रों के द्वारा लगातार मदद की जा रही है,बिटिया की शादी में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर संभव हुआ तो वह शादी में जरूर उपस्थित होंगे। उन्होंने आगे बताया कि असहाय लोगों की मदद करने की प्रेरणा उन्हें जिले के सीनियर आईपीएस अधिकारी  राजा बाबू सिंह व प्रदेश के जौनपुर जिले के प्रमुख समाज सेवी  शिशिर सिंह से मिली। समाचार पत्रों के माध्यम से  सिंह ने अपने सभी दोस्तों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जहां भी मौका मिले वहा असहाय लोगों की मदद में हमेशा आगे रहना चाहिए, मदद करने वालो में शिवा CISF,बृजेंद्र बांदा ,हैप्पी चावला झांसी, सचिन सोमकुमार CISF,ज्ञान चंद्र शुक्ला बांदा, पी जगदीश चंद्र CISF,रोहन बांदा ,अंकुर चौहान सीआईएसफ ,अमित उत्तर प्रदेश पुलिस ,पूरन सिंह एयर फोर्स ,अमन प्रताप सिंह लखनऊ , डॉ अतुल कुमार सिंह मुंबई, महावीर नेगी सीआईएसफ  अमर सीआईएसफ, कमलेश  बादा ,नारायण सिंह बांदा ,वैभव  सीआईएसएफ ,गगन आर्या  सीआईएसफ,सुरेश कुमार गुर्जर,सीआईएसफ,अनूप  सीआईएसफ,मिस काव्या मिश्रा जबलपुर,पुष्पेंद्र कुशवाहा l RM//PCF बांदा,बलजीत सिंह पंजाब, विशाल सीआईएसफ , राहुल सीआईएसएफ , शिशिर सिंह जौनपुर , सिद्धकी सीआईएसएफ ,भानु प्रकाश सीआईएसफ ,नवनीत त्रिपाठी बांदा   प्रदीप एसएसबी नरेंद्र सीआईएसएफ ,बाबू सिंह छतरपुर , धनंजय सिंह सीआईएसफ  पुष्पेंद्र तिवारी, भोपाल  शनि सुलानिया सीआईएसफ, मोहम्मद अली सीआईएसफ  शैलेंद्र सिंह बांदा,  लवकुश बांदा ,क्रतंजय  सीआईएसफ  श्याम निगम बांदा, माने अमर सीआईएसफ  अखिलेश सिंह सीआईएसएफ, अभिषेक साहू  डिप्टी कमांडेंट सीआईएसफ, एसएन सिंह चंडीगढ़,अभिलाष शुक्ला आजाद सीआईएसएफ नवीन कौशांबी राज भान फतेहपुर उज्जवल सीआईएसफ रविंद्र कौशांबी सुमित राजपूत  बांदा(हमारा बुंदेलखंड)
राहुल सिंह छतरपुर अरनव बांदा अंकुश एयर फोर्स , बीपी कुशवाहा झांसी अमन सीआईएसफ पंकज सीआईएसफ, पी भास्कर सीआईएसएफ अनुराग उन्नाव जगदीश यादव फतेहपुर शुभम फतेहपुर  ललक सिंह बांदा प्रदीप कुमार मुंबई  दिलीप बांदा,राघवेंद्र कौशांबी ,सत्यदेव सिंह सत्तू बांदा,  प्रवीण पांडे  कौशांबी ,अंकित सतना उज्जवल तिवारी  बांदा, विवेक  इलाहाबाद पंकज ,अरविंद सिंह जौहरपुर बांदा,अंजली सिंह परिहार नोएडा,  शिवेंद्र सिंह उरई पंचम अवस्थी चिल्ला 
सिद्धांत गुप्ता बांदा संकुल सीआईएसएफ, संतराम सिंह बांदा, सुशील  बांदा ,जैसे लोगों ने दिव्यांग व्यक्ति की मदद करने के लिए आगे बढ़कर व्यक्ति द्वारा मदद की गई।

Post a Comment

0 Comments