कवि गोष्ठी के साथ वरिष्ठ कवि ओमप्रकाश सिंह का किया गया अभिनंदन


मुंबई। भारतीय जन भाषा प्रचार समिति के तत्वाधान में गुरुवार दिनांक 19 मई 2022 को वरिष्ठ साहित्यकार ओमप्रकाश सिंह के शादी की 45 वीं साल-गिरह,ओमप्रकाश जी के घर पर मनाई गई।जहां ठाणे शहर के सम्मानित साहित्यकारों की उपस्थिति ओमप्रकाश सिंह का अभिनंदन किया गया तथा उनके सम्मान में छोटी सी काव्य-गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।जिसमें रामप्यारे सिंह रघुवंशी, अधिवक्ता अनिल शर्मा,सुशील कुमार शुक्ल'नाचीज',रमाशंकर यादव एवं सुशील कुमार सिंह (डब्बू) उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि कार्यक्रम में ओमप्रकाश जी को सभी ने सालगिरह की खूब खूब बधाई दी और उत्तम स्वास्थ्य तथा पति-पत्नी दोनों के दीर्घायु होने की कामना की गई। कविताओं का सुंदर दौर चला और स्नैक्स के बाद लगभग 10 बजे रात्रि में कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। ठाणे से लेकर महानगर में चलने वाली तमाम साहित्यिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं साहित्यकारों ने ओमप्रकाश सिंह को शुभकामनाएं देते हुए उनका अभिनंदन किया।

Post a Comment

0 Comments