जौनपुर: पालिटेक्निक चौराहे के पास जौनपुर हास्पिटल द्वारा हो रहे अच्छे इलाज की सर्वत्र चर्चा सुनकर आज मानववादी लेखक संघ,निर्मला फाउंडेशन के कार्याध्यक्ष एवं आल इंडिया यादव महासभा मुंबई के महासचिव शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव एवं कुँवरदा ग्रामसभा के लोकप्रिय पूर्व प्रधान बीरेंद्र यादव ने जौनपुर हास्पिटल के प्रमुख डॉ.अश्वनी कुमार यादव ,प्रविण यादव ,डॉ.कु.दीपिका पाल (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) एवं उनके सभी सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर सभी का सत्कार किया।गौरतलब हो कि यह सत्कार हास्पिटल द्वारा मरीजों अच्छा इलाज करने हेतु किया गया।हास्पिटल में विभिन्न सुविधाओं का लाभ मरीजों को लेना चाहिए जैसे- जर्नल सर्जरी,लैप्रोस्कोपिक सर्जरी,यूरो सर्जरी,बच्चेदानी का आपरेशन,आँत का आपरेशन,पित्त की थैली की पथरी का आपरेशन,गुर्दे की पथरी प्रोस्टेट(दूरबीन विधि द्वारा),अपेण्डिक्स,हार्निया,हाइड्रोसील,बच्चेदानी की गाँठ का आपरेशन,बवासीर का आपरेशन(दूरबीन विधि द्वारा),नेबुलाइजर,आक्सीजन जैसी विभिन्न सुविधाओं से परिपूर्ण जौनपुर हास्पिटल में आने वाले मरीजों का इलाज बहुत ही अच्छे ढंग से किया जा रहा है।
0 Comments