मुंबई। भांडुप(प.) के अशोक केदारे चौक स्थित रिया अपार्टमेंट में मुंबई मौर्य समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवक सुरेश शिवधारी मौर्य , उनकी पत्नी संयोगिता मौर्य जो जौनपुर जिले के मछलीशहर तहसील के यूपीएस दाऊदपुर में शिक्षिका हैं । उनके सुपुत्र सुमित सुरेश मौर्य जिन्होंने डॉ.विश्वनाथ कराडएम.आई.टी.यूनिवर्सिटी पुणे से एम.सी.ए.में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और बेटी डॉ.स्नेहा मौर्य एम.डी.एस हैं ।वर्तमान में वे एक नामी दंतचिकित्सक के रूप में मुंबई उपनगर में प्रसिद्ध हैं। उच्च शिक्षित मौर्य परिवार द्वारा निरंतर जारी मानवहित के कार्यों का सम्मान करने हेतु वरिष्ठ साहित्यकार एवं लेखक मधु राज मधु की संस्था मानववादी लेखक संघ के कार्याध्यक्ष शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने मौर्य परिवार का सत्कार किया।
0 Comments