मुंबई। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने मुंबई स्थित मुरारका परिवार के निवास पर पहुंचकर, भामाशाह व उद्योगपति काशी प्रसाद मुरारका की धर्मपत्नी स्वर्गीय मीना देवी के निधन पर संवेदना व्यक्त की । मुंबई के गोरेगांव गोकुल नगर में स्थित मुरारका के निवास स्थान पर पहुंचे सांसद सुमेधानंद ने उद्योगपति काशी प्रसाद मुरारका उनके सुपुत्र फिल्म निर्माता देश के जाने-माने समाज सेवक एम पल मिशन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संचालक डॉ अनिल मुरारका छोटे सुपुत्र मनीष मुरारका सहित अन्य परिजनों को सांत्वना दी सांसद ने राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ में 5 करोड़ की लागत से राजस्थान का पहला व एकमात्र एयर कंडीशन बस डिपो बनाकर पूरे प्रदेश में लक्ष्मणगढ़ को पहचान दिलाने के पीछे स्वर्गीय मीना देवी की प्रेरणा के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसी माताएं ऐसी समाजसेवीकाए धरती पर सदियों सदियों बाद जन्म लेती है । इस अवसर पर भाजपा के बल्हारा मंडल अध्यक्ष अमित शर्मा के साथ साथ काशी मुरारका परिवार के सभी सदस्य इस मौके पर उपस्थित थे।
0 Comments