श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से सांसारिक दुखों से मुक्ति–कुणाल महाराज


जौनपुर (बदलापुर)।  श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही मानव को सांसारिक दुखों से मुक्ति मिलती है। मानव के भीतर व्याप्त विकृतियों का विनाश होता है तथा  उसे परम आनंद की अनुभूति होती है। बदलापुर तहसील के दुगोली खुर्द गांव में अमरनाथ तिवारी के घर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन बोलते हुए मुंबई के प्रख्यात कथावाचक पंडित कुणाल महाराज ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मानव मूल्यों का संवर्धन तथा इच्छा शक्ति को मजबूत करती है। 2 जून से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समापन 9 जून को होगा। 10 जून को जगन्नाथ जी के भात के निमित्त ब्रह्म भोज तथा भंडारा का आयोजन किया गया है। श्रीमद् भागवत कथा का समय शाम 4 बजे से 8 बजे तक रखा गया है। स्वागताकांक्षी के रूप में ताड़क नाथ तिवारी और बागेश्वर नाथ तिवारी आने वाले लोगों का सम्मान कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments