जौनपुर। शहर के रामआश्रम कालोनी निवासी उत्कृष्ट प्रतिभा संपन्न व्यक्तित्व के धनी, प्राचीन इतिहास के सेवानिवृत्त रिडर तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर उत्तर प्रदेश डाक्टर कृष्णानंद चौधरी का लम्बी बीमारी की वजह से मुम्बई कोकिलाबेन हास्पिटल में विगत कई महीनों से इलाज़ चल रहा था। जिन्दगी और मौत से संघर्ष करते हुए विगत 31 मई को कोकिलाबेन हास्पिटल मुम्बई में उन्होंने अंतिम सांस ली।उन्होंने सन 1968 से सन 2000 के मध्य तिलकधारी महाविद्यालय में विभागाध्यक्ष रीडर (प्राचीन इतिहास), के रूप में अपनी सेवाएँ दीं।सेवानिवृत्त के बाद उन्होंने रामआश्रम मथुरा से जुड़ कर आचार्य के रूप में समाज के आध्यात्मिक उत्थान के लिए अविस्मरणीय कार्य किया।जौनपुर समाज सदैव उनका आभारी रहेगा।दिनांक 1 जून 2022 को उनका पार्थिव शरीर विमान द्वारा उनके कर्म भूमि जौनपुर लाया गया और जौनपुर में ही उनका अंतिम संस्कार 1 जून को हुआ।ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ती प्रदान कर शोकाकुल परिवार को शक्ति प्रदान करें। मुंबई से लेकर उत्तर प्रदेश की धरती तक उनके संबंधियों,मित्रों एवं शिष्यों में दुखद समाचार से शोक की लहर फैल गई है।
0 Comments