मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता एडवोकेट जयप्रकाश बाविस्कर व सरचिटणीस डॉ वागीश सारस्वत को महानगरपालिका चुनाव के मद्देनजर नागरपुर का प्रभारी नियक्त किया गया है। गुरुवार को दादर में आयोजित पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में यह घोषणा की गई। नागपुर के लिए नियुक्त की गई टीम में सरचिटणीस हेमंत गडकरी व उपाध्यक्ष आनंद एम्बडवार का भी समावेश किया गया है। जुलाई के पहले सप्ताह में यह टीम नागपुर के पदाधिकारियों से मिलकर स्थितियों का जायजा लेगी।उल्लेखनीय है कि मुंबई और पुणे की जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने पास रखी है बाकी 12 महानगरपालिकाओं के प्रभारी नियुक्त किये हैं। ठाणे का प्रभारी बाला नांदगांवकर व नितिन सरदेसाई को बनाया गया है वहीं कल्याण डोम्बिवली की जिम्मेदारी राजू पाटील व अभिजीत पानसे को दी गयी है।
0 Comments