मुंबई। भारतीय जनता पार्टी ने डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए श्रद्धांजलि दी। मुंबई के अनेक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने कहा कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे का नारा देने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा। उत्तर भारतीय मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत माता के ऐसे सपूत रहे, जिन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए आजीवन संघर्ष किया। मुंबई भाजपा के प्रवक्ता तथा मीडिया सह प्रभारी उदयप्रताप सिंह ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के संघर्ष का परिणाम ही था कि पंजाब और बंगाल का आधा हिस्सा भारत का अभिन्न अंग बना। उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी एकजुट भारत की बुलंद आवाज थे। दहिसर के युवा भाजपा नेता राम यादव ने कहा कि डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया।
0 Comments