प्रताप सरनाइक ने किया शहीद मंगल पांडे आरोग्य उपकेंद्र का उद्घाटन

भायंदर। शिवसेना नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे एवं समाजसेवक शैलेश पांडे के 15 वर्षो के अथक प्रयासों और विधायक प्रताप सरनाइक की विधायक निधि से निर्मित शहीद मंगल पांडे आरोग्य उपकेंद्र का उद्घाटन समारोह 18 जून, शनिवार को संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।कार्यसम्राट विधायक प्रताप सरनाइक ने रिबन काटकर आरोग्य उपकेंद्र का उद्घाटन किया।विधायक प्रताप सरनाइक ने कहा कि पहले नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे एवं समाजसेवक शैलेश पांडे के अथक प्रयासों से शहीद मंगल पांडे आरोग्य उपकेंद्र के निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया। निर्माण कार्य हुआ।नामकरण हुआ,जगह कम पड़ने के कारण स्नेहा पांडे के निवेदन पर इस आरोग्य केंद्र के विस्तारीकरण हेतु मैंने अपनी विधायक निधि से निर्माण कार्य करवाया। जिससे इस क्षेत्र की जनता को अब आरोग्य की सुविधा मिलेगी।नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने कहा कि मेरा व समाजसेवक शैलेश पांडे एवं इस क्षेत्र की मेरी जनता का आज सपना पूरा हुआ,और हमारी 15 वर्षो का लगातार अथक प्रयास सफल हुआ,जिसके लिए मैं विधायक श्री प्रताप सरनाइक  को दिल से धन्यवाद व्यक्त करती हूं। समाजसेवक शैलेश पांडे ने कहा कि  पिछले 15 वर्षो के अथक प्रयास के बाद अब केबिन रोड,नर्मदा नगर,हनुमान नगर,पूजा नगर,रावल नगर,औद्योगिक क्षेत्र एवं भाईदर पूर्व की जनता को आरोग्य केंद्र का लाभ मिलेगा।समारोह में विरोधिपक्ष नेता धनेश पाटिल, गट नेता नीलम धवन,नगरसेवक प्रवीण पाटिल,राजू भोईर ,तारा घरत,वंदना पाटिल,जयंतीलाल पाटिल,विक्रम सिंह,कुसुम गुप्ता, उपजिलाप्रमुख शंकर वीरकर,धनेश पाटील,शहरप्रमुख लक्ष्मण जंगम,उपशहरप्रमुख विजय वालंज, कांचन लाड ,शाखा प्रमुख केशव बटावले ,राजेंद्र मित्तल चेयरमैन , हितेन गाड़ा अध्यक्ष श्री स्टेनलेस स्टील मेनुफैचर्स एंड ट्रेडर्स असोसिएशन अमरनाथ तिवारी, साहेबदीन पांडे,पत्रकार अनिल उपाध्याय ,मुज्जम बेग,मदनलाल यादव, रामकेस वर्मा, ज्ञानचंद यादव, इंसाफ , इल्ताफ, शगीर ,संजय गुप्ता, अमोल सिंह, मंडलियाल
रिशिकेश सावंत शाखाप्रमुख ,प्रविण इन्दूलकर शाखाप्रमुख दसरथ शिरीषकर उप विभाग प्रमुख सुशांत भोगले युवसेना विभाग अधिकारी.निता वाधोने विभाग संघटक,अंजली राणे शाखा संघटक ,नयना दामनिया उपविभाग संघटक,लीना दुधवडकर उपविभाग संघटक,तृप्ती हुमाने उपविभाग संघटक सुरेखा मेढेकर गट संघटक सुजाता परब महिला विभाग संघटक आदि सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे । नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने सभी जनता का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments