उल्हासनगर। उल्हासनगर की सड़कों पर इन दिनों सामान लदे हुए एक्टिवा, स्कूटी जैसे दो पहिया वाहनों की भरमार हो गई है, जिसके चलते , सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। दोपहिया वाहनों का व्यवसायिक उपयोग किए जाने से सड़कों पर अन्य प्रकार के वाहन चलाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी उल्हासनगर जिला के लीगल सेल प्रेसिडेंट एडवोकेट रूद्रमणि पांडे ने आरटीओ तथा ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखकर दो पहिया वाहनों को, सामानों की ढुलाई के लिए उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एडवोकेट पांडे के अनुसार दो पहिया वाहनों का व्यवसायिक उपयोग करने से दो पहिया वाहन चालकों के साथ साथ सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है।
0 Comments