भक्तिवेदांता अस्पताल के सहयोग से महापालिका ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


भायंदर। मीरा-रोड के नामी अस्पताल भक्तिवेदांता अस्पताल के सहयोग से मीरा-भाईंदर मनपा ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। योग दिवस का आयोजन मीरा-रोड़ के बुद्धविहार विपश्यना केंद्र में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर ज्योत्स्ना हसनाले,  आयुक्त दिलीप ढोले , अतिरिक्त आयुक्त संभाजी पानपट्टे, उपायुक्त संजय शिंदे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। भक्तिवेदांता अस्पताल की डॉ प्रियंका जाधव और चैतन्य सावंत ने योग के फायदे बताये और आहार पर लोगो का मार्गदर्शन किया। महापौर ज्योत्स्ना हसनाले और आयुक्त दिलीप ढोले ने कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए भक्तिवेदांता अस्पताल को उसके कर्मचारियों का आभार प्रकट किया। महापौर ने कहा कि भक्तिवेदांता अस्पताल भविष्य में भी मनपा कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करे।

Post a Comment

0 Comments