पत्रकार राधाकृष्ण शर्मा को मातृशोक




मंबई  : उत्तर प्रदेश राज्य के जौनपुर जिला अंतर्गत मड़ियाहूं तहसील के गौरा गांव की मूल निवासी इसरावती देवी पत्नी स्वर्गीय अमरनाथ शर्मा का 19 जून सन 2022 दिन रविवार की सायंकाल 4:15 बजे निधन हो गया। वह 88 वर्ष की थी। वह पिछले 2 दिन से बीमार चल रही थी। स्व. इसरावती देवी ने अपने पैतृक निवास पर अंतिम सांस ली। उनके बड़े पुत्र राधाकृष्ण शर्मा मड़ियाहूं तहसील में एडवोकेट एवं तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष हैं। स्व.इसरावती देवी अपने पीछे तीन पुत्रों व पुत्र बधुओं सहित नाती-पोतों से भरापुरा परिवार छोड़ गई। उनका अंतिम संस्कार वारणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र राधाकृष्ण शर्मा  ने दी। उनका तेरहवाँ एक जुलाई को पैतृक गांव में किया जाएगा। स्व.इसरावती देवी के निधन पर शशिमोहन सिंह क्षेम,कन्हैया लाल पाण्डेय , राजेश पाण्डेय, आरिफ खान,जेडी सिंह , सुभम सिंह , राहुल सिंह, अखिलेश तिवारी, विपिन प्रकाश दुबे,सोनू सिंह, अशोक दुबे, चंदन केसरी, राजेश मौर्या, अनिल सिंह, रविंद्र मोहनलाल दुबे,अखिलेश आर.तिवारी आदि पत्रकारों एवं शुभचिंतकों ने शोक प्रकट किया हैं ,और मृतक आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। उक्त जानकारी उनके बड़े पुत्र राधाकृष्ण शर्मा ने दी।

Post a Comment

0 Comments