उल्हासनगर। ‘रक्त नाडियों में बहे, नालियों में नहीं’ के निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के उद्घोष से प्रेरित होकर वर्तमान सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वादों से संत निरंकारी सत्संग भवन, गोल मैदान, उल्हासनगर में संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में रविवार, १७ जुलाई को आयोजित रक्तदान शिविर में उल्हासनगर एवं आसपास के इलाके के परिसरातील १२१ निरंकारी भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया | शिविर में संत निरंकारी रक्तपेढी, विलेपार्ले, मुंबई द्वारा ६१ युनिट तथा रेड क्रॉस रक्तपेढी द्वारा ६० युनिट रक्त संकलित किया गया |
मंडल के डोंबिवली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रावसाहेब हसबे की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित इस शिविर का आयोजन मंडल के उल्हासनगर के सेक्टर संयोजक श्री किशन नेनवानी के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें सेवादल तथा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया |
विठ्ठलवाडी में मुफ्त धर्मार्थ दवाखाने का शुभारंभ
संत निरंकारी मिशन के समाज कल्याण विभाग एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवन, सूर्या स्कूल के पास, विठ्ठलवाडी में रविवार, १७ जुलाई को मुफ्त धर्मार्थ दवाखाने का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन संत निरंकारी मंडल के डोंबिवली के क्षेत्रीय प्रभारी श्री.रावसाहेब हसबे जी के करकमलों द्वारा किया गया | इस अवसर पर मंडल के उल्हासनगर सेक्टर संयोजक श्री किशन नेनवानी एवं स्थानीय ब्रांच मुखी श्री.अविनाश माने तथा डिस्पेन्सरी में सेवा देने वाले डॉक्टर्स आदि उपस्थित थें |
यह दवाखाना हर रविवार सुबह ९.३० से ११.३० बजे के दौरान चलाया जायेगा जिसका लाभ आसपास के जरुरतमंद नागरीक एवं संत निरंकारी मिशन के अनुयायी ले सकेंगे | इसमें अेलोपॅथी एवं होमिओपॅथी के उपचार उपलब्ध किए जायेंगे | उद्घाटन के दिन ही इस कई जरुरतमंद मरीजों ने इन उपचारों का लाभ उठाया | गौरतलब है कि मिशन की ओर से देशभर में १०० से भी अधिक धर्मार्थ दवाखाने चलाये जा रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली, आगरा, कोलकाता एवं चेन्नई में धर्मार्थ अस्पताल पिछले कई सालों से चलाये जा रहे हैं ।
0 Comments