मुंबई साहित्यिक ,सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था हस्ताक्षर की मासिक काव्य गोष्ठी संस्था कार्यालय दहिसर (पूर्व ) में सम्पन्न हुई । कार्यक्रम के अध्यक्ष पं. बंशीधर शर्मा, मुख्य अतिथि रवि यादव की उपस्थिति तथा दिनेश बैसवारी के संचालन में कवि जवाहरलाल निर्झर, शिवनारायण कनौजिया, डॉ. जे पी बघेल, सूर्यकान्त शुक्ला , कल्पेश यादव , राम सिंह , डॉ.मृदुल तिवारी महक ,शैलेंद्र कनौजिया ,ऊषा सक्सेना ,शिव कुमार वर्मा, सत्य स्वरूप निराला , रवि यादव ,बबलू कनौजिया आदि ने काव्य पाठ किया ।अंत में संस्था सचिव शील कुमार निराला ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया । यह संस्था नवोदित कवियों को मंच प्रदान करती है। यह काव्य गोष्ठी हर महीने के दूसरे रविवार को आयोजित की जाती है। अत: कवियों से अनुरोध है कि आप लोग अवश्य पधारने की कृपा करें |
0 Comments