ग्रेटर नोएडा। साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था युवा शक्ति विकास द्विवेदी फाउंडेशन,नई दिल्ली के तत्वाधान में रविवार दिनांक 10 जुलाई 2022 को द्विवेदी सदन वायु एन्कलेव फेस-2, छपरौला गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा में प्रथम कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। मिडिया प्रभारी कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप ने बताया कि चाय संग कविता कवि कटघरे में का आयोजन विकास द्विवेदी ने अपने आवास पर किया। उक्त कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से उपस्थित कवियों में युवा शक्ति विकास द्विवेदी,जया द्विवेदी,कमल चौधरी,अनिल तिवारी,संदीप पांडे,डीसी दिक्षित,पंकज शर्मा पीयूष,पंकज राणा,पंडित साहित्य चंचल, मीनाक्षी सिंह,मनोज कुमार एवं कुलदीप बरतरिया आदि थे। उपस्थित सभी कवियों ने कोविड-19 के उपरांत प्रथम कवि गोष्ठी में उपस्थिति दर्ज कराते हुए, अपनी अपनी पसंदीदा रचनाओं से लोगों को आनंदित किया। अंत में युवा शक्ति विकास द्विवेदी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments