युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान की मासिक कवि गोष्ठी संपन्न

 

मुंबई । युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान की मासिक काव्य गोष्ठी  संस्थान के एक दशक पूर्ण होने व बैसवारा फिल्म्स के पाँच वर्ष पूर्ण होने पर कवि दिनेश बैसवारी के जन्मदिन एवं रासबिहारी पांडे लिखित रामचरितमानस की अंतर्कथाएँ पर परिचर्चा के साथ रविवार 17 जुलाई को स्थानीय सांताक्रुज के परम हाउस एसी हाल में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन कवि दिनेश बैसवारी ने की और अध्यक्षता हौशिला अन्वेषी ने की।कार्यक्रम में उपस्थित कवियों में बीएल कुँआरा रामजी कनौजिया, आनंद पांडे केवल ,कल्पेश यादव, रवि यादव, सूर्यकांत शुक्ला, सतीश शुक्ला रकीब ,उषा सक्सेना, संजीव कुमार, रामस्वरूप साहू , श्रीनाथ शर्मा ,रजनीश कांत, शोभा स्वप्निल, शिव कुमार वर्मा ,राम सिंह, त्रिलोचन सिंह अरोड़ा, रासबिहारी पांडे ,बंशीधर शर्मा ,देवेंद्र रघुवंशी, प्रकाश मिश्रा ,शिवम मिश्रा ,दिनेश बैसवारी, व अन्वेषी आदि कवियों ने अपनी रचनाओं, वक्तव्यों, विचारों से कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया।अंत में कोपिन शाह ने सबका आभार माना और फिल्म जगत से आए अभिनेताओं अभिनेत्रियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया और कवियों का स्वागत भी।

Post a Comment

0 Comments