पालघर । पालघर जिला के नालासोपारा तालूका के नाकोड़ा दर्शन राजमाता नगर में महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना के मुंबई पश्चिम विभाग के महासचिव राजेंद्र प्रसाद ठाकुर ने डॉ आर एस श्रीवास का अंगवस्त्र व हार पहनाकर स्वागत किया है। साथ जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के उत्तर प्रदेश में जिला अध्यक्ष ठाकुर देव भूषण और अखिल भारतीय सविता महासंघ के महासचिव मा: अशोक शर्मा, शिवसेना शाखा प्रमुख प्रवीण शर्मा उर्फ बाबा जी को अंगवस्त्र व हार पहनाकर कर स्वागत राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर के द्वारा किया गया। स्वजातीय बंधुओं को हर वक्त मदद करने का और समाज के गणमान्य भाईयों को एकजुट होकर महाराष्ट्र राज्य में राजनीतिक सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक विकास को बढ़ावा देने पर जोर देने का आवाहन किया।
राजेंद्र प्रसाद ठाकुर महाराष्ट्र राज्य में सभी उत्तर भारतीय बंधुओं को एकजुट होकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के हाथों को मजबूत करने की बात कही है। मा: अशोक शर्मा, मा: प्रवीण शर्मा उर्फ बाबा ने राजनीतिक सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक विकास के लिए जल्द ही प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की बात कही है।
स्वागत कार्यक्रम में हरिलाल शर्मा,गुलाब यादव, जशवंत सिंह, आनंद शर्मा राहुल शर्मा, सुशील कुमार शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में दिनकर शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
0 Comments